VEDA VYASA D.A.V. PUBLIC SCHOOL

Vikas Puri, New Delhi 110018

Event Detail  
Shivir - VII
Event Start Date : 17/12/2022 Event End Date 17/12/2022

"चरित्रवान बनो, संसार स्वयं तुम पर मुग्ध होगा,
फूल खिलने दोगे तो मधुमक्खियाँ स्वतः ही चली आयेंगीl"
रामकृष्ण परमहंस
चरित्र मनुष्य का सबसे मूल्यवान आभूषण है, इसी विचारधारा को एक सूत्र में पिरोकर वी.वी.डी.ए.वी विद्यालय (हंसराज सभा भवन) में 16 दिसंबर 2022 को कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों के लिए चरित्र एवं व्यक्तित्व निर्माण और आध्यात्मिक शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आचार्य आनन्द प्रकाश जी, श्री डालेश त्यागी जी (मन्त्री आर्य समाज बाहरी रिंग रोड विकासपुरी नई दिल्ली) को आमंत्रित किया गया था l जिन्होंने अपने अनुभवों व ज्ञान से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया l
शिविर का आरम्भ विद्यार्थियों द्वारा ओम मंत्र के जाप से किया गया l तत्पश्चात कक्षा सातवीं के प्रत्येक विभाग के विद्यार्थियों ने क्रमानुसार सहनशील, परोपकार, ईमानदारी, त्याग, विनम्रता और अहिंसा जैसे जीवन मूल्यों पर नाटक, कविता पाठ आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रस्तुति दी l प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी अरोड़ा ने इसके बाद बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए सदचरित्र के महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया l प्रधानाचार्या जी ने सद्गुणों को जीवन में अपनाने की बात पर बल दिया l इसके पश्चात् हवन का आयोजन किया गया l कविता दिवान मैम ने भी अपने अमूल्य शब्दों से बच्चों को प्रोत्साहित किया और बच्चों का मार्गदर्शन किया गया।
प्रसाद वितरण के बाद शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गईI शिविर में सभी विद्यार्थियों ने पूरा योगदान दिया l सद्गुण व सदाचार का पाठ पढ़ा जिसके द्वारा हम जीवन के हर मोड़ पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं l
 
 
 
Contact Us ↓
 

VEDA VYASA DAV PUBLIC SCHOOL

D BLOCK, Vikas Puri,
New Delhi -110018
Contact : 011-45515803, 011-45515804

 


Like Us on:
     
Location map ↓