SHIVIR-CLASS X
Event Start Date : 28/04/2023 Event End Date 28/05/2023
कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए दिनांक 24अप्रैल को हंसराज सभागार में आध्यात्मिक एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन एवं व्यवस्था श्री हरेंद्र शास्त्री जी ने की ।छात्रों को हवन एवं वेद मंत्रों की महत्ता बताई गई तथा आधुनिक युग में गिरते हुए मूल्यों एवं टूटते परिवारों को बचाने के लिए मूल्यों को आत्मसात करने पर बल दिया गया। आर्य समाज के सिद्धांतों, यज्ञ एवं प्रार्थना मंत्रों ने वातावरण को शुद्ध बनाया। प्रधानाचार्या जी श्रीमती शालिनी अरोड़ा जी ने भी अपने वचनों द्वारा छात्रों का दिशा निर्देश किया। उन्होंने छात्रों को बताया कि मूल्य जीवन को श्रेष्ठ बनाते हैं, उन्हें जीवन में उतारना अति आवश्यक है।श्रीमति कविता दीवान जी ने लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्भय होकर आगे बढने की प्रेरणा दी। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कहानी ,भाषण, भजन आदि द्वारा जीवन मूल्यों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए एवं स्वामी दयानंद के ओजस्वी विचारों से छात्रों को अवगत कराया। अंत में छात्रों में प्रसाद वितरण द्वारा इस शिविर का समापन किया गया।
![](https://vvdav.org/File/386/CLASSXSHIVIR.jpeg)