माँ का नाम आते ही हमारी आँखों में अलग-सी चमक आ जाती है। इस नाम में प्यार और ममता छुपी है।
आज 12.5.23 प्राइमरी विंग में पर्यवेक्षी प्रमुख श्रीमती अंजू सिंह के नेतृत्व में मातृ दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गई। प्रथम कक्षा में कार्ड बनवाया गया और माँ से संबंधित कविता वाचन द्वारा बच्चों ने अपने विचार रखे। कक्षा दूसरी में 'अभिव्यंजक फूलदान' नाम की गतिविधि की गई जिसमें बच्चों ने अपनी माँ के बारे में अपने सुंदर विचारों को अभिव्यक्त किया तथा कक्षा तीसरी से पाँचवी के बच्चों ने 'आभार की दीवार' गतिविधि में अपनी माँ के लिए सुंदर-सुंदर संदेश लिखकर अपना आभार व्यक्त किया । बच्चों ने सभी गतिविधियों में बहुत उत्साह के साथ भागीदारी निभाई ।